New Delhi: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा जिनकी फिल्मों को देख-देख और उनके अभिनय को कॉपी करके नाम कमाने वाले एक्टर कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा में सबकुछ ठीक नहीं है। इसका ताजा उदाहरण द कपिल शर्मा का शो है। जिसमें गोविंदा को आमंत्रित किया गया था। इस शो में बाकी कलाकारों ने तो गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर किया। लेकिन कृष्णा शो में नहीं दिखाई दिए। इस शो के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों मामा-भांजे की जोड़ी अब टूट गई है। दरअसल, हाल में कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मामी सुनीता भी नहीं चाहती कि मैं गोविंदा मामा के साथ स्क्रीन शेयर करू। इसलिए मेंने शो के उस एपिसोड से दूरी बना ली है। कृष्णा के इस स्टेटमेंट पर अब गोविंदा का भी बयान आया है।
गोविंदा ने दिया कृष्णा को जवाब
गोविंदा ने कृष्णा को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं मीडिया में ये बयान जारी कर दुखी हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि मुझे सबके सामने सच लाना चाहिए। मेंने एक खबर पढ़ी है जिसमें मेरे भांजे ने नामी कॉमेडी शो में इसलिए परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं उस शो पर आमंत्रित था। मतभेद है इसलिए उन्होंने परफॉर्म नहीं करना उचित समझा। इसके बाद वह मीडिया में गए और विवादों के बारे में बात की। उनके द्वारा वो बयान अपमानजनक वह एक छोटी सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार कृष्णा की ओर से कहा गया कि मैं उनके जुड़वा बच्चों को देखने के लिए नहीं गया। लेकिन ऐसा नहीं हैं, मैं अपनी पत्नी के साथ बच्चों को देखने के लिए गया था। डॉक्टर अवस्थी और नर्सो से भी मिला था। हालांकि बच्चों की मां नहीं चाहती थी कि परिवार का कोई सदस्य कोई बच्चों से मिले। लेकिन हमने बच्चों को दूर से ही देखा। भारी मन से हम घर लौटे। उन्होंने कहा कि कृष्णा-कश्मीरा के लिए में टारगेट हो गया हूं। मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं।