डांसर-कोरियाग्रफर, अभिनेता और प्रोड्यूसर प्रभू देवा ने चोरी-छिपे लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली है. प्रभू ने मई में डॉक्टर हिमानी के साथ चेन्नई में शादी रचाई. ख़बरों की मानें तो प्रभू देवा अपना इलाज कराने के दौरान हिमानी से मिले थे उसी समय उन्हें प्यार हो गया था. शादी करने से पहले दोनों लोग 2 महीने तक लिव-इन-रिलेशशिप में भी रहे थे. मुंबई की रहने वाली हिमानी से प्रभू ने पैर और पीठ का इलाज करवाया था. शादी के ख़बर की पुष्टि प्रभू के बड़े भाई राजू सुंदरम ने करते हुए कहा कि हम शादी से बेहद खुश हैं. प्रभू देवा की हिमानी के साथ ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया है.
प्रभू देवा के घर पर हुई इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. रामलथा से तलाक होने के बाद प्रभू का नाम साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी जुड़ा था. प्रभू देवा ने तलाक के 11साल बाद शादी रचाई है. देवा ने रामलथा से 1995 में शादी रचाई थी. प्रभू देवा के रामलथा से तीन बच्चे थे जिनमें से एक बच्चे की कैंसर के कारण मौत हो गई थी. भारतीय माइकल जैक्सन कहे जाने वाले प्रभू देवा को इस इंडस्र्टी में 32 साल से ज्यादा समय हो गया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रभू के पिता सुंदरम भी डांस मास्टर हैं. पिता से ही प्रभू ने भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस सिखा है. वह 100से ज्यादा फिल्मों की कोरियोग्राफी कर चुके हैं.