New Delhi: आपने अक्सर सुना होगा मैं अंबानी नहीं हूं जो सबकुछ खरीद सकूं। ऐसा लोगों के मुंह से या आपने भी कई बार कहां होगा। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी पैसों के मामले में भारत व विदेशों में काफी मशहूर हैं। हाल में वह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में थे। लेकिन अब वह 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। यानि की अब उनकी जगह कोई और आ गया है। फोब्र्स की ओर से तैयार अमीरों की लिस्ट में उन्हें यह रैकिंग दी गई है। अंबानी के पास 72.3 अरब डॉलर है। मालूम हो कि एक वक्त ऐसा भी था जब अंबानी दुनिया के पांचवे सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति थे। मुकेश को 9वें स्थान से 12वे स्थान पर ढकेल कर अमानिको नौवें स्थान पर काबिज हैं,फैशन ब्रांड जारा के वह मुखिया है।
ये हैं अमीरों की लिस्ट में काबिज मशहूर लोग
अमीरों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ई-$कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के मुखिया जेफ बजोस हैं। 181.4 डॉलर के साथ वह सबसे अमीर आदमी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बर्नार्ड एंड फैमिली, तीसरे नंबर पर बिलगेट्स को जगह मिली है। गूगल के फाउंडर्स में एक सर्गी ब्रिन 74.5 अरब डॉलर की दौलत के साथ 10वेें स्थान पर हैं। आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज है। वॉर बफेर छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवे स्थान पर हैं।