अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाले आईपीएस आॅफिसर डी.रूपा का पूरा नाम रूपा दिवाकर मौदगिल है.

डी.रूपा के अभी तक के कार्यकाल में 41 तबादले हो चुके हैं. बेबाक अफसर के रूप में पहचाने जाने वाली डी.रूपा ने कई नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है. वह कर्नाटक की पहली ऐसी महिला अफसर हैं, जिन्हें प्रमुख सचिव बनाया गया.

डी.रूपा उस वक्त चर्चा में आई थी, जब उन्होंने एआईडीएमके की महासचिव वी.शशिकला को जेल में मिल रही वीआईपी ट्रीटमेंट को बंद करवाया था. इसके अलावा उन्होंने उमा भारती को भी जेल का रास्ता दिखाया था.

देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएसी में उन्होंने 43 वां स्थान प्राप्त किया था. उन्होंने कर्नाटक कैडर के अफसर मुनीश मोऊदगिल से शादी रचाई है.

बहुत कम लोगों को पता है कि वह प्लेबैक सिंगर भी है उन्हेांने कन्नड़ फिल्म बेलाताड़ा भीमन्ना के लिए अपनी आवाज़ दी है.

रूपा को साल 2013 में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन का प्रमुख बनाया गया था. ये पद पाने वाली वह देश की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं.

लेडी सिंघम के रूप में जाने जाने वाली रूपा पढ़ाई में काफी होशियार थीं.

दो बच्चों की मां डी रूपा अभी हाल में कंगना रनौत के साथ विवादों में फंसी है. डी रूपा ने ट्विट किया था कि, ‘ किसी ग्रंथ में पटाखे फोड़ने के बारे में नहीं लिखा गया है’. इस ट्विट पर भड़क कर कंगना ने उनका इस्तीफा मांग लिया था.
