Gurugram News (citymail news ) गुरूग्राम के सैक्टर 108 में उस समय कोहराम मच गया, जब एक शापिंग मॉल को अवैध बताते हुए उसे जमीन में मिला दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ, आरोप है तोडफ़ोड़ के दौरान अधिकारियों को टे्रक्टर से कुचलने की कोशिश भी की गई।
-
अवैध बना था शापिंग मॉल-
जानकारी के अनुसार सैक्टर 108 में डीईटीपी विभाग को शिकायत मिली थी कि वहां अवैध रूप से एक शापिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने शिकायत की छानबीन की। कागजात जांचने पर पता चला कि ना तो उस शापिंग मॉल के कागजात पूरे हैं और ना ही अन्य दस्तावेज। इस पर विभाग ने इस मॉल को गिराने की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि मॉल को बचाने का भरसक प्रयास भी किया गया, मगर उसमें सफलता नहीं मिली। विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ मॉल को ध्वस्त कर दिया। खबर है कि इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों पर टे्रक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की गई। जिसमें अधिकारी बच गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।