Palwal News (citymail news ) पलवल की न्यू कॉलोनी में मलिक नर्सिंग होम के नजदीक (पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित) वार्ड नंबर-13, कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर-17 (पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित), नगर पालिक कार्यालय पलवल के नजदीक वार्ड नंबर-19, कमेटी चौक व दयानंद स्कूल के नजदीक माता वाला मौहल्ला वार्ड नंबर-19, श्याम नगर वार्ड नंबर-20, नागरिक अस्पताल के नजदीक रिहायशी एवं मैडिस्कैन डायग्नोस्टिक्स वार्ड नंबर-21, मिनार गेट के नजदीक छेदीवाडा मौहल्ला वार्ड नंबर-21, उपायुक्त निवास स्थान के पीछे सिविल लाइन्स वार्ड नंबर-24, गुप्तागंज बाजार वार्ड नंबर-28, खंड पृथला के गांव कटेसरा, गांव चिरवाडी में हरिजन चौपाल के नजदीक, फूलवाडी में झूटावाला बाग के नजदीक, होडल पी.एस. सदर के गांव पिंगोर, पी.एस. गदपुरी के गांव हरफली में शमशान घाट के नजदीक, गांव ककडीपुर वार्ड नंबर-2, गांव दूधौला इंडियन पब्लिक स्कूल के नजदीक, हथीन के गांव खंदावली में मेवात मॉडल स्कूल के नजदीक तथा हथीन के बास मौहल्ला वार्ड नंबर-2 में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
-
इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया-
पलवल की श्याम कॉलोनी में मकान नंबर-डीबी-36, काजीवाडा मौहल्ला नजदीक दरबार कुआं, गांव ताराका में शिव मंदिर के नजदीक, गैलपुर पानी वाला मंदिर के नजदीक, गांव अहरवां, गांव घुघेरा के वार्ड नंबर-3 तथा हथीन के गांव भूडपुर को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।