Faridabad News (citymail news ) फरीदाबाद में बुधवार को भी कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को अन्य दिनों की तर्ज पर ही कोरोना केसों ने एक बार फिर से विस्फोटक रूप दिखाया। बुधवार को जिले में 174 केस आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। यानि कि लोगों ने अब उंगली उठानी शुरू कर दी है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग कर क्या रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक केस आने से फरीदाबाद में लगातार स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है।
-
बुधवार को आए इतने केस-
बुधवार को 174 नए केसों के साथ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 7 हजार के पास पहुंच गई है। अगर देखा जाए तो कोरोना को लेकर फरीदाबाद की स्थिति दिल्ली में बढ़ते केसों के अनुरूप ही है। पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत भी हुई है। इन संख्या को मिलाकर जिले में अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले की स्थिति बेहद कष्टपूर्ण हो रही है। यह जिला अब कोरोना के मामलों में नंबर वन पर पहुंच गया है।
-
51952 होम आइसोलेशन पर