Faridabad News (citymail news ) फरीदाबाद की सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहने वाले आनंदकांत भाटिया ने 100 बार रक्तदान कर रिकार्ड कायम किया है। 1983 में दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल से शुरू किया रक्तदान करने का सिलसिला फिर कभी थमा नहीं। यह कार्य उन्होंने बिना रूके किया, जिसके फलस्वरूप रविवार को उन्होंने फिर एक बार रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर शानदार तरीके से सेंचुरी बनाई। रविवार को आनंदकांत भाटिया ने एनआईटी नंबर 1 स्थित संत भगत सिंह गुरूद्वारे के प्रागंण में आयोजित रक्तदान में शामिल होकर उन लोगों के लिए एक संदेश दिया है, जोकि रक्तदान करने से घबराते हैं।
आनंदकांत भाटिया ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा यदि कोई सामाजिक कार्य है तो वह केवल रक्तदान है, इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं कहा जा सकता। खून देने व लेने वाले दोनों को ही पता नहीं होता कि उनका रक्त किस शरीर में चढ़ाकर उसकी जान बचाई जा रही है। आनंदकांत भाटिया की इस लंबी यात्रा में बहुत से लोगों ने उन्हें प्रेरित किया है। वह आज देश के युवाओं से भी कहेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में रक्त का दान करें। इससे ना तो शरीर में कोई कमजोरी आती है और ना ही किसी प्रकार की बीमारी होती है,बल्कि वह तो यही कहेंगे कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए उनकी अपील है कि लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।