फरीदाबाद की एक बड़ी फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो श्रमिकों की मौत तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना सैक्टर 6 स्थित केआर रबड़ फैक्ट्री में घटित हुई। बताया गया है कि रविवार की सुबह इस फैक्ट्री में गैस सिलेंडर के पास कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर फट गया।
-
धमाके था जोरदार-
सिलेंडर के फटने का धमाका इतना जोरदार था कि दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। दोनों मृतक नंगला एंकलेव पार्ट दो के रहने वाले थे। खबर मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने सारी फैक्ट्री को अपने अधिकार में ले लिया तथा घायलों को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से दूर हटने की अपील की ताकि राहत व बचाव कार्य को सही तरीके से अंजाम दिया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच और पूछताछ के बाद ही हादसे की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। लेकिन पहले वह घायलों की जान बचाने के काम में लगे हैं। इसके बाद ही मामले की जांच की जाएगी।