Palwal News (citymail news ) पलवल में जहां लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार को शहर के लिए राहत की खबर भी आई है। प्रशासन ने पलवल के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर भी किया है। इन इलाकों में पिछले 21 दिनों से कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है। इसके बाद उपायुक्त नरेश नरवाल ने सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करते हुए सभी कानूनी सख्ती समाप्त करने की घोषणा कर दी है। हालांकि कंटेनमेंट बनाने का मुद्दा अधिक अब गंभीर नहीं रहा है। पहले कंटेनमेंट जोन में कानूनी रूप से सख्ती कर दी जाती थी। वहां पुलिस का पहरा बिठा दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। कंटेनमेंट जोन केवल कागजी खानापूर्ति रह गई है।
-
इन इलाकों को किया कंटेनमेंट जोन से मुक्त-
उपायुक्त नरेश नरवाल ने पलवल के थाई मौहल्ला नजदीक ब्राह्मïण चौपाल, शिव खाटू श्याम अपार्टमेंट मोती कॉलोनी, बसंत विहार कॉलोनी, मोती कॉलोनी, झाबर नगर, कैलाश नगर तथा होडल की ताली मंडी, गढीपट्टïी और हथीन के वार्ड नंबर-3 व गांव खाम्बी को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।