Chandigarh News (citymail news ) हरियाणा के चार जिलों में कफर्यू लगाने को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बताया गया है कि इस बैठक में राज्य के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में कफर्यू लगाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं लोकल बॉडी मंत्री अनिल विज उपरोक्त चार जिलों में कफर्यू लगाए जाने की वकालत कर रहे हैं।
हालांकि विज के इस बयान को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला काट चुके हैं। चौटाला ने इन जिलों में कफर्यू लगाने का विरोध किया था। उनके अनुसार दिल्ली इस मामले में कोई फैसला लेता है तो हरियाणा भी इस दिशा में विचार कर सकता है। यह कहकर वह अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। मगर चौटाला के निजी सचिव को कोरोना होने के बाद इस मामले को लेकर समीकरणों में बदलाव आने की संभावना बन सकती है। डिप्टी सीएम चौटाला खुद होम क्वारंटाईन हो गए हैं, उनकी कोठी को सेनीटाईज करते हुए उनके बाकि स्टॉफ के भी सैंपल लिए जाने की खबर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री की सलाह पर मुख्यमंत्री चार जिलों को लेकर बैठक कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित अनेक बड़े अधिकारी मौजूद हैं। खबर है कि इस मामले को लेकर शुक्रवार देर शाम सरकार कीओर से निर्णय लिया जा सकता है।