Faridabad News (citymail news ) हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली अधिनियम के तहत एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार की अध्यक्षता में तिगावं ब्लाक के खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय में सम्भावित सरपंच व पंच पद के लिए आरक्षण संबंधी ड्रॉ निकाला गया। हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 में दिए गए प्रावधान के अनुसार तिगावं खंड की सभी 35 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, सामान्य महिला व महिला रिजर्व के आरक्षण के लिए ड्रॉ निकाला गया।
तिगावं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा ने बताया कि बुधवार को निकाले गए आरक्षण ड्रा के अनुसार गांव नवादा तिगावं, अरूआ और इमामूदीनपूर मे अनुसूचित जाति की महिलाएं और ग्राम पंचायत मोठूका, शाहबाद, फैजुपूर खादर, जुन्हेङा में अनुसूचित जाति के पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत बदरौली, भैन्सावली, देहकोला, मंझावली, मंधावली, सदपूरा, शाहजहांपुर, कुराली, बहादुरपुर में सामान्य वर्ग की महिलाएं और अलीपुर, भुआपूर ,चाँदपूर, सीरसी ,फतेहपुरा, घरोरा, फरीदपूर, घुरासन, लहन्डौला, महमूदपूर, मिर्जापुर, मुझेङी, नीमका, पीएम बदरौला रायपुर कलां, शाहपुरा खादर, तिगावं व तिगावं अधाना पत्ती में सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया है ।