Faridabad News (citymail news ) फरीदाबाद के आयाज स्पोर्टस गु्रप क्रिकेट एकेडमी ने एनआईटी नंबर 2 स्थित तिकोना पार्क के सरकारी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया। क्रिकेट के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर सफाई अभियान में लग गए। सामूहिक रूप से एकेडमी के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में सभी खिलाडिय़ों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत एकेडमी के खिलाडिय़ों ने पौधारोपण अभियान के माध्यम से करीब 90 फलदार पौधे भी लगाए। इसके साथ साथ स्कूल ग्राऊंड में काफी अधिक संख्या में डस्टबिन भी लगाए गए तथा सफाई का महत्व बताया।
इस अवसर पर मौजूद सभी बच्चों एवं खिलाडिय़ों को साफ सुथरा रहने के प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने आसपास गंदगी फैलाने की बजाए सफाई की ओर ध्यान दें। रास्ते में कूडा व पॉलीथीन ना फेंके। कूडा डस्टबिन में ही डालें। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में मोहम्मद वारिस, अनुज राजपूत, शिवम गुप्ता, पारस गौतम, राघव भाटिया, इम्तियाज सैफी, फरयाद सैफी, वाहिद खान एवं उस्मान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी ने ही इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रिंसीपल धीरज सिंह ने भी इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सभी को निभानी चाहिए। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को इस आदत को अपनाना चाहिए। ताकि आगे चलकर हम खुद व अपने देश को उन्नति की ओर ले जा सकें। उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में अथक प्रयास करें।