एक युवक द्वारा एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ शादी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में जोरदार चर्चा है। युवक ने अपनी शादी के जरिए ना केवल अपने परिवार बल्कि अपनी गर्ल फें्रड को भी खुश कर दिया है। जिसने भी इस शादी की दास्तान सुनी, वह आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाया। बता दें कि बेशक हमारे देश में एक शादी करने का ही कानून लागू है। पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरा विवाह करना पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाता है। लेकिन इस युवक ने दोनों लड़कियों के सहमति से एक साथ उनके साथ ना केवल फेरे लिए, बल्कि उन लोगों के लिए एक बड़ा उदाहरण भी पेश किया है, जो लोक लाज के डर से एक साथ दो पत्नियों के साथ नहीं रह सकते। इस युवक ने एक ही मंडप में अपनी गर्लफें्रड व घरवालों की पसंद की लड़कियों से फेरे लिए।
पढ़ें कहां का है ये रोचक मामला-
बैतूल जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर डाडोंगरी तहसील के केरिया गांव में यह अजीबो गरीब शादी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक केरिया गांव के आदिवासी युवक संदीप ने दो लड़कियों से एक साथ विवाह किया है। इनमें से एक दुल्हन होशांगाबाद जिले की है तो दूसरी घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की रहने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त दूल्हा संदीप भोपाल से पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात होशांगाबांद की लडक़ी से हुई। दोनों के बीच की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और फिर उनमें शादी करने की बात तय हुई। यानि कि दोनों की दोस्ती पहले परवान चढ़ी और फिर मामला शादी तक पहुंच गया। जबकि दूसरी ओर संदीप को पता हीं नहीं चला कि उसके घरवालों ने उसकी शादी कोयलारी गांव की दूसरी लडक़ी से शादी तय कर दी। लेकिन जब संदीप वालों ने अपने घर वालों को सारी बात बताई तो विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि मामला पंचायत तक पहुंच गया। पंचायत में फैसला हुआ कि यदि संदीप के साथ दोनों लड़कियां एक साथ शादी कर रहने के लिए तैयार हैं तो वह दोनों से शादी कर लेगा। इस फैसले पर दोनों लड़कियां तो तैयार हो ही गई, साथ ही संदीप भी और तीनों परिवार भी सहमत हो गए। इस फैसले पर सहमति बनते ही संदीप की दोनों लड़कियों के साथ एक साथ शादी कर दी गई।