Mumbai News (citymail news ) सदी के महानायक एवं सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने एक टवीट के जरिए दी है। अमिताभ के बीमार होने की खबर फैलते ही लाखों लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शनिवार की शाम को अमिताभ बच्चन को अस्पताल ले जाया गया। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल तबियत खराब होने के चलते अमिताभ बच्चन को अस्पताल ले जाया गया था। सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट आने पर उन्हें पॉजीटिव घोषित कर दिया गया। यह रिपोर्ट आते ही उन्हें कोरोना का ईलाज दिया जा रहा है। यह खबर पूरे देश में फैल गई।
अमिताभ बच्चन ने भी खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी टवीटर के जरिए दी। उनके कोरोना पॉजीटिव होने की खबर फैलते ही देश के लाखों लोग उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। अमिताभ बच्चन इससे पहले कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे पुनीत इस्सर द्वारा एक शॉट के दौरान अमिताभ बच्चन को ऐसा घूंसा मारा कि वह टेबल पर जा गिरे, जहां उन्हें गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कई दिनों तक वह जिंदगी व मौत के बीच झूलते रहे। आखिरकार करोड़ों लोगों की दुआओं के बाद वह मुश्किल से बच सके। यह हालात एक बार फिर से उनके सामने आ गए हैं। कोरोना के चलते उनकी तबियत खराब होने के बाद जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे तो लाखों लोग उनके लिए दुआएं करने के लिए खड़े हो गए।
बता दें कि फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन ही एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सदी का महानायक कहा जाता है। उनसे पहले भी कई ऐसे फिल्म स्टार आए,जिन्हें लोकप्रियता का बहुत बड़ा मुकाम हासिल था। मगर अमिताभ बच्चन जैसा मुकाम आज तक किसी भी अभिनेता को हासिल नहीं हो पाया है। अमिताभ बच्चन के अलावा देश के कई मंत्री व बड़े नेता भी कोरोना के चंगुल में फं स चुके हैं। मगर ईलाज के बाद वह अब ठीक होकर वापिस अपने घर आ चुके हैं। लोग अब अमिताभ बच्चन के भी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।