Chandigarh News (citymail news ) दिल्ली-एनसीआर , हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में मानसून को आए आज काफी समय हो चुका है, मगर इन राज्यों में बारिश का अकाल पड़ा हुआ है। लेकिन शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा के अनेक जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार देर रात व शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवाएं व आंधी तूफान तथा बिजली की गडगडाहट होने की भी घोषणा की है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरूग्राम तथा आसपास के इलाकों में गरज व चमक के साथ हल्की व मध्यम गति से बारिश होने की घोषणा की है। बता दें कि उपरोक्त राज्य पिछले कई महीनों से भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। हालांकि इस बार मानसून समय पर तो आया है, मगर वह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ व पंजाब में आने की बजाए बिहार, पूर्वी यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल व पूर्वोतर राज्यों की ओर घूम गया। जिस वजह से वहां तो लगातार बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। इसमें काफी लोगों के घर तक उजड़ गए और कईयों की मौत भी हो गई। पंरतु वहीं दिल्ली व हरियाणा सहित इन राज्यों की बात करें तो वहां बारिश के नाम पर एकाध बार बूंदाबांदी हुई और फिर बारिश ने दर्शन नहीं दिए। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। संभावना है कि शुक्रवार की देर रात शनिवार सुबह से इन राज्यों में भारी बारिश आ सकती है। शुक्रवार को दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। हवा में ठंडक ना होने व गर्मी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यदि मौसम विभाग की मानें तो गर्मी के दिन जाने वाले हैं और जल्द ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।