Lucknow News (citymail news ) कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराए उत्तर प्रदेश ने दो दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाऊन की घोषणा की है। यूपी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इससे घबराई सरकार ने 10 जुलाई शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाऊन की घोषणा की है। दो दिन तक राज्य में सभी सेवाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो दिन के लिए उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी सील करने की पूरी संभावना है। यानि कि दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल तथा उत्तराखंड सहित जिन भी राज्यों से यूपी की सीमाएं लगी हुई हैं, वहां पूरी तरह से आवाजाही पर रोक रहेगी। यूपी में यह दूसरा लॉकडाऊन है।
यूपी में यह दूसरा लॉकडाऊन है-
इससे पहले यूपी ने दिल्ली की सीमा को नोएडा व गाजियाबाद के लिए सख्ती के साथ सील रखा था। कई दिनों तक दिल्ली से सीमा विवाद के बीच लाखों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसे देखते हुए ही यूपी सरकार ने वीरवार की रात को नौ बजे अपने प्रदेश में दो दिन के लॉकडाऊन की पहले से ही घोषणा कर दी है, ताकि इस दौरान जो भी लोग यूपी में आना व जाना चाहिएं, वह लॉकडाऊन से पहले ही आ जा सकते हैं। बता दें कि यूपी में 31156 केस हैं। इनमें से दस हजार एक्टिव केस हैं तथा करीब एक हजार के आसपास कोरोना से लोगों की मौत हो चुकी है। इन केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही यूपी सरकार ने अपने प्रदेश में लॉकडाऊन को लागू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बिहार सरकार ने भी पटना में संपूर्ण लाकडाऊन घोषित कर दिया है। सरकारों का मानना है कि लॉकडाऊन से कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलती है। इसलिए कई प्रदेश की सरकार लॉकडाऊन के जरिए कोरोना से लडऩे का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में यूपी में दो दिन का पूरा लॉकडाऊन लगाने की घोषणा की गई है।