Faridabad News (citymail news ) फरीदाबाद में कोरोना की रफ्तार इस कदर तेज गति पकड़ चुकी है कि वह अब रूकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोरोना की स्पीड 155 पॉजीटिव के साथ 4923 पर पहुंच गई। यानि कि फरीदाबाद पांच हजार के पास कोरोना पॉजीटिव की संख्या वाला शहर हो गया है। इसके साथ साथ जिले में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत होने की भी खबर है। एसजीएम नगर निवासी 54 वर्षीय एक व्यक्ति तथा दूसरा धीरज नगर के रहने वाले थे। इन दोनों की कोरोना सहित मल्टीपल बीमारी की वजह से मरने की बात कही जा रही है। 33 हजार से भी अधिक लोगों को होम आईसोलेशन पर रखा गया है। वहीं 19 हजार से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 3849 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 512 लोगों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि यह सरकारी दावे हैं, मगर स्थिति इससे उलट दिखाई दे रही है। जिले में कोरोना की स्पीड तेज गति से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अब उनकी हालत पर छोड़ दिया है। यही वजह है कि पहले जैसे ही विभाग को कोरोना पॉजीटिव मरीज के संदर्भ में जानकारी मिलती थी, तुरंत अस्पताल की एंबुलेंस उसे कोविड सेंटर में भर्ती कर देती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, कोरोना पॉजीटिव का टेस्ट करवाने के लिए ही लोगों को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। उनका टेस्ट ही नहीं किया जा रहा, दूसरा अब ऐसे लोगों को कोविड सेंटर में भर्ती करने की बजाए घर पर रहकर ही ईलाज करने के लिए कहा जाता है।
लेकिन कोविड मरीज घर पर रहकर ईलाज करने की बजाए अपने काम के लिए घूमते हुए देखे जाते हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है। इसलिए अब सीधी भाषा में कहा जाए तो स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से अपना पल्ला झाड़ लिया है और मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यही वजह है कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस वजह से लोगों को दिक्कत तो हो रही है, वहीं दूसरी ओर बाजारों में भीड़ रही है और लोग मास्क का प्रयोग करने से भी बच रहे हैं। जिसके चलते कोरोना के मरीज धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं।