Faridabad News (citymail news ) लॉकडाऊन का असर अब दिखाई देने लगा है। बदमाशों के सक्रिय होने से आम जनता व व्यापारियों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। रविवार को दिन दहाड़े जवाहर कालोनी क्षेत्र के नंगला रोड स्थित अटल चौक पर एक दुकानदार से कट्टे की नोंक पर एक लाख रुपए लूट लिए गए। जानकारी के अनुसार बंटी गर्ग की नंगला रोड स्थित अटल चौक पर किराने की दुकान है। दिन में करीब साढ़े पांच बजे उनकी दुकान पर तीन लोग आए। उन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। दुकान पर आकर उन्होंने कुछ सामान देने की बात कही। जैसे ही दुकानदार सामान लेने दुकान के अंदर गया तभी बदमाशों ने कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुकानदार से सारा कैश देने की बात कही। तीन बदमाश दुकान में कट्टे के साथ देखकर बंटी गर्ग घबरा गया। उसने अपनी जान बचाने के लिए दुकान में रखा कैश बदमाशों के हवाले कर दिया। बताया गया है कि लूटी गई रकम एक लाख रुपए थी। कैश लेकर तीनों बदमाश बाईक पर बैठकर वहां से चले गए। पीडि़त दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को 100 नंबर पर दी। बताया गया है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने दुकान पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा दिया। पुलिस ने वहां पहुंचकर दुकानदार से घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ही फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में हत्या व लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हत्या की लगातार दो घटना तो बल्लभगढ़ में हुई, जहां हत्यारों ने सरेआम हत्या की वारदातों को अंजाम दिया। उसी प्रकार से एसजीएम नगर में भी एक हत्या की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वहां एक डिपो होल्डर को गोलियों से भून दिया गया। इसी प्रकार से गे्रटर फरीदाबाद में एक दुकानदारों को दो बदमाशों ने रिवाल्वर की नोंक पर लूटने का प्रयास किया। दुकानदार यदि बदमाशों से ना भिड़ता तो वह भी लूट का शिकार बन जाता। यह दुकान भी थोक का किराना स्टोर था ,जहां लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। बता दें कि फरीदाबाद अब तेजी से क्राईम का गढ़ बनता जा रहा है। जिले में हर रोज कहीं ना कहीं वारदात घटित होती दिखाई दे जाती हैं।