Palwal News (citymail news ) पलवल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार तमाम दावे कर रहा है। बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है और लोगों में सोशल डिस्टेंस का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा। मास्क पहनने वालों की संख्या भी बहुत कम है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने दावों में ही मशगूल है। पलवल जिले में भी रविवार को भी कोरोना की स्थिति में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिले में विभाग के अनुसार ही अभी तक 93 मरीज अपना ईलाज करवा रहे हैं। हालांकि यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के हैं, लेकिन वहीं जिला प्रशासन पलवल, होडल व हथीन क्षेत्र में लगातार कंटेनमेंट जोन की घोषणा कर रहा है। यह घोषणा तभी की जाती है, जब कोरोना के मामले काफी संख्या में सामने आ रहे हों। फिलहाल देंखे स्वास्थ्य विभाग का क्या कहना है।
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिला में 350 में से 257 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिला में सर्विलांस पर 9323 लोग आ चुके है, जिनमें से 7184 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2139 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 255 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 9244 सैंपल्स में से 8639 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और हमारे नागरिक अस्पताल में दुकानदरों व गर्भवती महिलाओं व आपातकालीन में आने वाली सभी मरीजों की जांच की जा रही है। जिला के 9167 लोगों की साइक्लोजिकल काउंसलिंग की जा चुकी है। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1950, 100, 108, 7027840481, 01275-240022 पर जानकारी दे।