Faridabad News (citymail news ) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. अनिल कुमार ने बताया कि हवा में संभावित बदलाव के कारण किसान भाई टिड्डी दल के प्रति सजग रहें। खेतों में लगातार निगरानी रखें। यदि खेत या आसपास के क्षेत्र में कहीं भी टिड्डी दल दिखाई दे, तो तुरंत नजदीक के कृषि अधिकारी व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को सूचित करें ताकि समय पूर्व टिड्डी दल को रोका जा सके। फसलों को नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि रेवाडी व महेंद्रगढ़ जिलों के पास राजस्थान के कुछ गांवों में टिड्डी दल पहुंचा हुआ है। जिला प्रशासन , कृषि विभाग के अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत तथा वन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य विभागों के कर्मचारी पूरी मुस्तेदी से तैयार हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा अनिल कुमार ने कहा कि स्प्रे आदि कर टिडडयों को भगाने व मारने का भरसक सफल प्रयास किया जाएगा। अब ये टिड्डी दल एनसीआर की तरफ बढ़ रहा है। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तेदी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। अभी भी कुछ दिन सभी किसान भाइयों को सचेत व सजग रहने की आवश्यकता है। सभी किसान भाइयों से पुनः निवेदन व आग्रह है कि जैसे ही टीडी दल देखे या आपके गांव के पास आने का पता लगे आप अपने नजदीक के कृषि विभाग के अधिकारियों/कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों तथा प्रशासन से तुरन्त संपर्क व सूचित करें। अपनी तरफ से सामूहिक उपाय जैसे थाली, ढ़ोल, डीजे इत्यादि बजाना, धुंआ करना आदि करने चाहिए। याद रहे ये उपाय हमें सब को मिलकर ही करने है । जिला प्रशासन व कृषि विभाग का सहयोग अवश्य करे। घबराए नही सजग रहे।उन्होंने बताया कि अमीपुर, सुधोला, रिवाजपुर, भोपानी, मंझावली ,जसाना तथा चिरसी गांवों में किसान रात में अपने खेतों में एक विजिट अवसर करे और इस बात पुष्टि कर लें कि टिड्डी तो नही है।