फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह का फिल्म नगरी से भी पुराना नाता है। दरअसल आईपीएस श्री सिंह का हाल ही में सुसाईड करने वाले अभिनेता सुशांत राजपूत से निकट का रिश्ता है। श्री सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत के जीजा हैं। फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए ओपी सिंह यहां से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल आफिसर (कम्युनिटी पुलिसिंग और आऊटरीच) के पद पर कार्यरत थे। सुशांत के सुसाईड के बाद आईपीएस श्री सिंह ने उनकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की थी। उन्हें यकीन था कि सुशांत जैसे मधुर व शालीन व्यक्तित्व के मालिक द्वारा सुसाईड किया ही नहीं जा सकता, उन्हें संदेह था कि सुशांत की हत्या की गई है। इसलिए श्री सिंह ने मुंबई जाकर उनकी जांच की मांग भी उठाई थी। बताया जाता है कि श्री सिंह की वजह से सुशांत का अक्सर हरियाणा आना जाना रहता था, उनकी वजह से सुशांत के आईपीएस लॉबी में मधुर रिश्ते भी थे। श्री सिंह ने एक बारगी चंडीगढ़ आने पर सुशांत की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करवाई थी। श्री सिंह 1997 बैच के आईपीएस आफिसर हैं, जिन्हें मंगलवार को ही फरीदाबाद के पुलिस कमिशनर के पद पर नियुक्ति की गई है। श्री सिंह को फरीदाबाद का चार्ज देते हुए इस पद पर रहे के के राव को गुरूग्राम का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बता दें कि श्री सिंह जल्द ही फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लेंगे, जबकि श्री राव गुरूग्राम में अपना कार्यभार संभालेंगे।