Palwal News (citymail news ) उपायुक्त नरेश नरवाल ने पलवल की कृष्णा कॉलानी, खंड हसनपुर के गांव मीरपुर कौराली, खंड बडौली के गांव कुशक, होडल की पेच कॉलोनी, खंड हसनपुर के गांव लीखी, पलवल का बसंत विहार क्षेत्र, खंड होडल के गांव खटेला की एससी बस्ती, हसनपुर में होलीगेट का क्षेत्र, खंड हसनपुर के गांव बांसवा का डेकरा मौहल्ला, पलवल की सम्पूर्ण रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर-17, शिव कॉलोनी वार्ड नंबर-18 पलवल में रेलवे रोड से स्वीट् एंजिल स्कूल वाली गली, राष्टï्रीय राजमार्ग फ्लांइग मशीन शोरूम से न्यू कॉलानी रोड साहिल रेस्टोरेंट पलवल वार्ड नंबर-13, मास्टर खाता स्ट्रीट गोविंदराम नजदीक मोबाइल टावर वाली गली, टीप्वाइंट भाटिया कॉलोनी वार्ड नंबर-14, वार्ड नंबर-31 में सेक्टर-2 के पार्क के कोने के टीप्वाइंट पर मकान नंबर-1987 व मकान नंबर-196, गांव अगवानपुर वार्ड नंबर-1 में मरीज के मकान के आस-पास के आबादी क्षेत्र, सुखराम हस्पताल एलएचएस से गली नंबर-6, गली नंबर-2 बसंल नर्सिंग होम आरएचएस वार्ड नंबर-15 को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।