Gurugram News (citymail news ) हरियाणा के थानेसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुभाष सुधा की तबियत खराब होने के चलते उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्री सुधा को शनिवार की शाम को अस्पताल लाया गया था। पिछले कुछ दिन से उनकी तबियत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया। बताया गया है कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया था। बता दें कि विधायक सुभाष सुधा का 17 जून को ही कोरोना का टेस्ट हुआ था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसके बाद से ही उनकी तबियत लगातार खराब होने लगी। जब लगा कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं तो परिवार वाले उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल ले आए। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि फिलहाल विधायक सुधा को कोविड सेंटर में रखा गया है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। संभावना है कि रविवार तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद स्थिति के हिसाब से ही उपचार शुरू किया जाएगा। बताया गया है कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और अस्पताल में उन्हें जरूरी उपचार दिया जा रहा है। वहीं विधायक के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान किए जाने की संभावना है तथा उनके परिजनों के भी सैंपल लिए जा सकते हैं। विधायक के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट किए जाने की जरूरत बताई जा रही है। बता दें कि राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरूग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत राज्य में हाट स्पॉट बने हुए हैं। लॉकडाऊन खुलने के बाद से राज्य के सभी जिले कोरोना की जकड़ में आने लगे हैं। लोग तेजी से सक्रंमित हो रहे हैं। राज्य में अधिकांश डाक्टर व कोरोना लैब में जांच करने वाले कर्मचारी भी पॉजीटिव हो रहे हैं, जिससे कोरोना का कार्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। शनिवार को फरीदाबाद के सीएमओ व डिप्टी सीएमओ भी सक्रंमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसके अलावा राज्य भर में कई अधिकारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।