Faridabad News (citymail news ) फरीदाबाद के एशियन अस्पताल से लगातार कोरोना मरीजों से अधिक रुपए वसूलने की शिकायत आ रही हैं। इसी कड़ी में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज से जबरन दो लाख रुपए चार्ज करने की शिकायत है। पीडि़त लोगों ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस को सौ नंबर पर शिकायत की है। हापुड के रहने वाले सौरभ चावला ने अपने पिता को कोरोना से पीडि़त होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था। सौरभ चावला का आरोप है कि जब वह एशियन अस्पताल अपने पिताजी को लेकर पहुंचे तो उनसे काऊंटर पर एक लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया। माइक्रो साफ्ट कंपनी में काम करने वाले सौरभ ने बताया कि उनका मेडीक्लेम है और वह पूरी तरह से कैशलेस है। यह बात बताने के बावजूद उनसे जबरदस्ती एक लाख रुपए देने के लिए कहा गया। लेकिन उनसे जबरन एक लाख रुपए यह कहकर जमा करवा लिए गए कि यह राशि उन्हें वापिस मिल जाएगी। लेकिन शुक्रवार को वह जब अपने मरीज के पास आए, तब उन्हें पता चला कि वह निगेटिव हो गए हैं। जबकि अस्पताल की ओर से उन्हें इस बारे में कोई सूचना ही नहीं दी गई। कैशलेस मेडीक्लेम होने के बावजूद उन्हें दो लाख रुपए का अतिरिक्ति बिल पकड़ा दिया गया। इस बिल में पीपीई किट के नाम पर ही हजारों रुपए का बिल अलग से थमा दिया गया। अब उनसे जबरन दो लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। अस्पताल वालों ने उनसे साफ कहा कि जब तक यह रकम नहीं दोगे, मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। एशियन अस्पताल के इस रवैये से नाराज होकर सौरभ चावला ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। पुलिस जिप्सी ने वहां पहुंचकर उनसे सैक्टर 21 डी की पुलिस चौकी में आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऐसे बहुत से लोग थे, जिनसे पीपीई किट के नाम पर जबरन रुपए वसूले जा रहे थे, मगर कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नहीं है। सौरभ चावला ने मीडिया को भी इस संदर्भ में सारी जानकारी दी और कहा कि वह अस्पताल वालों के खिलाफ पूरी आवाज उठाएंगे। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को गलत बताया है। बता दें कि इससे पहले भी एनआईटी नंबर 2 में रहने वाले रोहित भाटिया के साथ रुपए लेने के बावजूद बिल समरी ना देने पर विवाद हो चुका है। रोहित भाटिया ने भी एशियन अस्पताल पर अनाप शनाप बिल बनाने के आरोप लगाए हैं। रोहित भाटिया की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।